About Us
A Mission Rooted in Health, Humanity & Hope

Computerised Patho Lab की स्थापना, Buxar शहर में, 1 जुलाई 1995 में हुई थी। Computerised Patho Lab एक ऐसा संस्थान है जिसे डॉ. एच. पी. अग्रवाल ने, स्थापित किया था। डॉ. अग्रवाल एक डॉक्टर ही नहीं बल्कि एक इंसानियत के सच्चे सिपाही हैं। उनका उद्देश्य है कि "हर व्यक्ति को सही, accurate और समय पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिले और वह भी भरोसे और करुणा के साथ।"

इस मिशन की प्रेरणा उन्हें उनके बड़े भाई श्री डी. सी. अग्रवाल जी से मिली, जो अमेरिका के नागरिक हैं और वहाँ की सरकार से सेवानिवृत्त हैं। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से डॉ. अग्रवाल ने अपनी प्रयोगशाला को न केवल एक साइंटिफिक सेंटर बनाया, बल्कि उसे समाज सेवा का एक जरिया भी बना दिया।

लोगों को यहाँ सही एवं accurate रिपोर्ट, एक इंसानी संवदेना के साथ, समय से मिलती है, जो मरीज के बीमारी से ठीक होने का प्रथम चरण है ।

आज Computerised Patho Lab, पैथोलॉजी क्षेत्र में एक ऐसा नाम है जिस पर आवश्यकता के समय, बक्सर के हर नागरिक की दृष्टि आ कर रूक जाती है। नागरिकों को यह भरोसा रहता है कि यहाँ उन्हें स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं ईमानदारी ही मिलेगी।

 

Computerised Patho Lab, पैथोलॉजी के सम्पूर्ण काल में कभी ऐसा समय नहीं आया जब किसी मरीज ने इस लैब की रिपोर्ट्स या सेवा से असंतोष व्यक्त किया हो।

हमारी टीम, सेवा-समर्पित, ईमानदार और कर्मठ है। वह दिन रात कार्य करने में सक्षम एवं दक्ष है। हमारी इस सफलता की यात्रा को हमारे स्टाफ ने ही अपने समर्पण और मेहनत से सफल बनाया है। हमारा हर कर्मचारी अपने कार्य के प्रति ईमानदार है, और यह सुनिश्चित करता है कि हर टेस्ट 100% एक्युरेसी के साथ किया जाए और समय पर रिपोर्ट मरीज तक पहुँचे।

दया, सेवा और सौहार्द हमारी पहचान है। हमारी लैब सिर्फ एक टेस्ट सेंटर नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान है जहाँ मरीजों को सहानुभूति, स्नेह और उम्मीद का अनुभव होता है। हमारा व्यवहार ही वह औषधि है जो हर बार रिपोर्ट से पहले मरीज पर अपना असर दिखाती है।

सन् 1999 में डॉ. अग्रवाल ने अपने अमेरिकी भाई के साथ मिलकर DCIWC (District of Columbia International Welfare Council) नाम की एक संस्था की स्थापना की। इसके माध्यम से HEPATITIS B के खिलाफ एक अभियान चलाया गया जिसमें अब तक 40,000 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया।

डॉ. अग्रवाल का सपना है कि बक्सर को हेपेटाइटिस. बी मुक्त क्षेत्र बनाया जाए। अपने इसी स्वप्न को लेकर उन्होंने स्कूलों व कॉलेजों में शुद्ध पेयजल के कूलर भी स्थापित करवाए, ताकि युवा पीढ़ी सुरक्षित रहे और स्वस्थ रहे।

कोरोना काल में डॉ. अग्रवाल ने मानवीय सेवा का उज्जवल अध्याय आरम्भ किया। जब पूरा देश लॉकडाउन में था, हजारों लोग भूख और बीमारी से जूझ रहे थे, तब डॉ. एच. पी. अग्रवाल ने खाद्य और मेडिकल सप्लाई चैनल बनाकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई। उनका यह कार्य, उनके दयालु हृदय और उनकी सामाजिक ज़िम्मेदारी का प्रतीक है।

डॉ. अग्रवाल, शासन और समाज के साथ सहभागिता निभाते आए हैं और आगे भी निभाते रहेंगे। वह स्वयं जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, और निजी शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर बक्सर को स्वस्थ, रोगमुक्त और बेहतर रहने योग्य स्थान बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

1992 में वह Lions Club Buxar Ganges से जुड़े और समय के साथ सेक्रेटरी, प्रेसिडेंट, जोन चेयरमैन और रीजन चेयरमैन जैसे पदों पर कार्य किया। उन्होंने बक्सर में Lioness Club की स्थापना भी की। 1997 में, उन्होंने Lions Club सचिव के रूप में 800 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी करवा कर लोगों की ज़िन्दगी में रोशनी लौटाई।

रेड क्रॉस और आपदा प्रबंधन में उन्होंने जो योगदान दिया, वह एक बड़ा कार्य है। डॉ. अग्रवाल ने Red Cross Buxar में आपदा प्रभारी (AAPDA PRABHARI) के रूप में काम करते हुए निरन्तर लोगों तक मेडिकल सहायता पहुँचाई।

उन्होंने बक्सर में रोटी बैंक की स्थापना की और भारत विकास परिषद (BVP) के अध्यक्ष के रूप में जरूरतमंदों की सहायता की।
आज वह सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड, सिविल लाइन, बक्सर के सचिव हैं। वह यहाँ डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस और आधुनिक शिक्षण तकनीकों को बढ़ावा देकर शिक्षा की नई दिशा तय कर रहे हैं।

Computerised Patho Lab के संस्थापक डॉ. एच. पी. अग्रवाल अब समर्पण का पर्याय बन चुके हैं। वह सिर्फ एक पैथोलॉजिस्ट नहीं हैं, अपितु ऐसे धर्माथी हैं जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा को इंसानियत के स्तर तक ऊपर उठाया है।

H. P. Agrawal's Passion For Heathcare
Awesome Image
Awesome Image
Awesome Image
Awesome Image
Awesome Image
Awesome Image
Awesome Image
Awesome Image
Awesome Image